कर्नाटक में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। बेंगलुरु आ रही एक बस में चित्रदुर्ग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह अचानक आग लगने से 3 बच्चों सहित करीब 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-4 पर तड़के 3.30 बजे एक बस में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। बस बीजापुर से बेंगलुरु आ रही थी। उन्होंने बताया कि मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे में झुलस गए कई लोगों को हिरियुर और चित्रदुर्ग के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्हें संदेह है कि हादसा उस समय हुआ जब बस सड़क किनारे खड़ी थी।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात के उस वक्त हुआ, जब संभवत: सभी लोग सो रहे होंगे। बस में आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। यह बस लग्जरी स्लीपर बताई जा रही है।
Karnataka: Five people, including a baby, charred to death and 27 injured, last night in Hiriyur near Chitradurga district, after their bus caught fire on National Highway 4. The injured have been shifted to hospital. pic.twitter.com/Je1PxEbTv4
— ANI (@ANI) August 12, 2020