उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, आजमगढ़ में 46 वर्षीय BJP नेता की गोली मारकर हत्या

0

उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में भाजपा के पवई मंडल के उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) अर्जुन यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश

पुलिस के अनुसार अर्जुन यादव (46) पर गुरुवार रात गांव के मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उस वक्त हमला किया गया जब वह पवई कस्बे में स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। हमले में घायल यादव को परिजन और ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा, ‘परिजनों से जानकारी ली जा रही है, हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। वारदात में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।’ यादव की हत्या से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना के बाद गांव में कई थानों के पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच की। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि राज्य सरकार और प्रशासन दोनों इनके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। राज्य में अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि वो घटना को कही भी अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। राज्य में हर दिन राज्य के किसी न किसी हिस्से रेप, हत्या, लूट जैसी घनाओं की खबरें सामने आती रहती हैं। विपक्ष लगातार योगी सरकार को घेर रहा और यह मांग कर रहा है कि सीएम बोलने की बजाय प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने पर ध्यान दें। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleजम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने फर्जी खबर को लेकर पत्रकार के खिलाफ दर्ज FIR खारिज की
Next articleराजस्थान: जमीन विवाद में दबंगों ने 50 वर्षीय पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, एक आरोपी गिरफ्तार