बिहार के बेगूसराय स्थित चकिया सिमरिया घाट पर आज सुबह कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान व महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकी कई लोग घायल हो गए। मौके पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। सिमरिया घाट पर हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर तड़के से ही गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ जुटी हुई थी।
#UPDATE: 3 dead & 10 injured after stampede at Simaria Ghat in #Bihar's Begusarai.
— ANI (@ANI) November 4, 2017
शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा व महाकुंभ के मद्देनजर नदी घाट पर भारी भीड़ थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी थे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान वहां कोई अफावाह फैली, जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे।
#SpotVisuals: 3 dead & 10 injured after stampede at Simaria Ghat in #Bihar's Begusarai. pic.twitter.com/iriqKc4ch4
— ANI (@ANI) November 4, 2017
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी घाट के संकरे रास्ते पर मची भगदड़ में दर्जनों श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते भागने लगे। इसमें दबकर मरने वाली तीन महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल है।