देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक अस्पताल की पार्किंग में एक महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक सुरक्षाकर्मी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह घटना 30-31 अक्टूबर की दरमियानी रात की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित 30 साल की महिला अपनी किसी परिचित के साथ रोहिणी इलाके में बाबा साहेब अंडेबकर अस्पताल में आई थी और मरीजों की देखभाल करने वालों के लिए बनाए गए शेल्टर होम में रुकी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, अस्पताल के 2 एक्स बाउंसर और एक सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को धमकाया और पूछा कि तुम यहां कैसे रुकी हो।
पुलिस के अनुसार, आरोपी वेरिफिकेशन के नाम पर महिला को अस्पताल की पार्किंग में एक सुनसान जगह पर लेकर गए और इसके बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 31 अक्टूबर को महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों के नाम मनीष (22 साल), प्रवीण तिवारी (24) और कवर पाल (33) बताए जा रहे हैं।
Delhi: Three people, including a security guard, arrested for the alleged rape of a woman in the parking lot of a hospital in Rohini.
— ANI (@ANI) November 3, 2020