बिहार के मोतिहारी में दर्दनाक हादसा: बस में आग लगने से 27 लोगों की मौत

0

बिहार के मोतिहारी जिले में गुरुवार (3 मई) को यात्रियों को लेकर जा रही बस में पलटने से अचानक उसमें आग लग गई, इस आग की चपेट में आने से करीब 27 लोगों की मौत हो गई।

photo by twitter- @SubhransuPandey

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस घटना में मरने वालों की संख्या अब 27 हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतकों की संख्‍या अभी बढ़ भी सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा NH-28 कोलवा के पास हुआ है। बस में 32 लोग बस में थे सवार और वो मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि, बस ने अचानक अपना संतुलन खो दिया और सड़क से उतरकर नीचे चली गई। यह दर्दनाक हादसा आज शाम करीब 4 बजे हुआ है।

बस के पलटने से उसमें आग लग गई और देखते-देखते बस धू-धूकर जलने लगी, जब तक लोग कुछ समझ पाते कई लोगों की जान जा चुकी थी। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

बता दें कि, इससे पहले पिछले साल 25 मई को बिहार की राजधानी पटना से शेखपुरा जा रही बस में अचानक आग लग गई थी। इस दुर्घटना घटना में भी 20 से अधिक यात्री जल गए थे।

Previous articleDefamation case by Arun Jaitley: Kumar Vishwas regrets damage and injury caused to FM
Next articleManipur HSE results 2018: Council of Higher Secondary Education Manipur class 12th results declared @ cohsem.nic.in