बिहार के मोतिहारी जिले में गुरुवार (3 मई) को यात्रियों को लेकर जा रही बस में पलटने से अचानक उसमें आग लग गई, इस आग की चपेट में आने से करीब 27 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस घटना में मरने वालों की संख्या अब 27 हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा NH-28 कोलवा के पास हुआ है। बस में 32 लोग बस में थे सवार और वो मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि, बस ने अचानक अपना संतुलन खो दिया और सड़क से उतरकर नीचे चली गई। यह दर्दनाक हादसा आज शाम करीब 4 बजे हुआ है।
बस के पलटने से उसमें आग लग गई और देखते-देखते बस धू-धूकर जलने लगी, जब तक लोग कुछ समझ पाते कई लोगों की जान जा चुकी थी। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
#UPDATE Total 27 people have died due to fire in a bus, after it overturned, in Bihar's Motihari pic.twitter.com/IHxHKzJMNX
— ANI (@ANI) May 3, 2018
बता दें कि, इससे पहले पिछले साल 25 मई को बिहार की राजधानी पटना से शेखपुरा जा रही बस में अचानक आग लग गई थी। इस दुर्घटना घटना में भी 20 से अधिक यात्री जल गए थे।