महंगाई का जोरदार झटका: कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी; नई कीमत 2253 हुई

0

देश में लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहें आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में शुक्रवार को भारी वृद्धि की गई है।

गैस सिलेंडर

अप्रैल के पहले ही दिन 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के बाद अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है।

फिलहाल, अभी घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई हैं। कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से अब बाहर खाना महंगा हो सकता है।

बता दें कि, अभी 10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे। घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है।

इस बीच, पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले 10 दिन में इनकी कीमत नौ बार बढ़ाई गई थी। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये और डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था। इस दौरान 24 मार्च को छोड़कर हर दिन इनमें बढ़ोतरी हुई।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleRana Ayyub moves Delhi High Court after ED stops her from leaving India
Next articleमध्य प्रदेश में 15 वर्षीय छात्रा से बलात्कार, गर्भपात कराने के आरोप में महिला डॉक्टर सहित चार लोग गिरफ्तार