उत्तर प्रदेश: शादी समारोह के दौरान लापता हुई 18 वर्षीय लड़की, बैंक्वेट हॉल के वॉशरूम में मिला अर्धनग्न हालत में शव; सवालों के घेरे में पुलिस कांस्टेबल

0

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक विवाह स्थल पर मृत पाई गई 18 वर्षीय लड़की से कथित बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है। मृतक ने परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए है।.

लड़की सोमवार को शादी समारोह के दौरान लापता हो गई थी और उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की थी। सोमवार की रात उसका शव मिला। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की का शव बैंक्वेट हॉल के अंदर वॉशरूम में अर्धनग्न हालत में मिला और बगल के कमरे में पुलिस कांस्टेबल नशे की हालत में मिला था।

परिवार ने कहा कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया था और कांस्टेबल अपराध में शामिल है। हालांकि, पुलिस ने केवल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के लिए प्राथमिकी दर्ज की है।

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने कहा, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि कांस्टेबल मौके पर कैसे पहुंचा और मामले के अन्य पहलुओं की अलग से जांच की जा रही है। लड़की के परिवार ने अपनी शिकायत में बलात्कार का आरोप नहीं लगाया है, यही वजह है कि एक हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्टों के निष्कर्षों के आधार पर प्राथमिकी में और इजाफा किया जाएगा।

लड़की के एक चाचा ने बताया कि शादी में लड़की के साथ उसकी मां और दो भाई भी थे। जब परिवार ने बैंक्वेट हॉल के मैनेजर से एक कमरा खोलने के लिए कहा जो बाहर से बंद था, तो उसने मना कर दिया था। उन्होंने कहा, परिजनों ने ताला तोड़ा तो देखा कि लड़की वॉशरूम के अंदर गंभीर हालत में पड़ी है। एक व्यक्ति वॉशरूम के बगल वाले कमरे में पलंग पर सो रहा था। बाद में उसकी पहचान एक पुलिस कांस्टेबल के रूप में हुई।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“They were laughing shamelessly”: Daughter’s video goes viral after businessman father killed by Indian forces in Kashmir
Next articleSuryakumar Yadav guides India to win against New Zealand in first T20 match of home series