महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बड़ा हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से 15 प्रवासी मजदूरों की मौत

0

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, यहां शुक्रवार को एक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 15 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना सुबह 5.15 बजे की है और ये सभी मजदूर पटरी पर सो रहे थे।

महाराष्ट्र

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे।

इस घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल एक्सीडेंट में हुई मौतों से बहुत दुखी हूं। इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति की बारीकी से मॉनीटरिंग कर रहे हैं। आवश्यक हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’

इस घटना पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘आज सुबह 5:22 पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सोए हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला। राहत कार्य जारी है, व इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’

Previous article‘Breaking News’ by Krushna Abhishek of The Kapil Sharma Show: “Bharti Singh and gang in Essel World in quarantine”
Next articleकांग्रेस ने अपने एक प्रवक्ता और कुछ युवा नेताओं के BJP में जाने की अटकलों को बताया अफवाह