मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक; छानबीन में जुटी पुलिस

0

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कथित रुप से जहरीली शराब के सेवन से मंगलवार सुबह तक 11 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है।

photo- The Food I Eat

जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मृतकों की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के बागचीनी थाना क्षेा के छेरा मानपुर और सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली और बिलैयापुरा गांव के कई लोगों की मौत हो गई है। इनमें से कुछ की मुरैना तथा कुछ की ग्वालियर जिला अस्पताल में कल रात से आज सुबह तक मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मौत जहरीला शराब के सेवन से या फिर अन्य कोई कारण से हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि इस मामले में प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है। मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि बागचीनी थाना क्षेत्र के छेरा मानपुर गांव के घरों में अवैध शराब बनाई जा रही थी, जिसके सेवन से कल ग्रामीण बीमार हो गए और उन्हें मुरैना और ग्वालियर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

Previous article“I fell short of my own standards and expectations”: Aussie skipper Tim Paine issues public apology to India’s R Ashwin in impromptu press conference
Next articleHuge blow to India as Jasprit Bumrah too set to miss Brisbane Test due to injury; fitness of Ravindra Jadeja, R Ashwin, Mayank Agarwal and Hanuma Vihari under scanner