गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में गाजियाबाद में 3 करोड़ रुपयों के साथ दो लोगों की गिरफ्तार किया गया। इस बीच भाजपा नेता अशोक मोंगा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के एक लेटर के साथ पुलिस थाने पहुंचते हैं और कहते हैं कि ये पार्टी का पैसा है जो भाजपा मुख्यालय से लखनऊ मुख्यालय पहुंचाया जा रहा था।
Photo: India Todayउन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी डिजिटल पेमेंट की बात कर रहे हैं तो ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि तीन करोड़ रुपये कैश भेजे जा रहे थे। इस रकम की डिजिटल पेमेंट भी हो सकती थी।
So Modiji you talk about digital payments even for tea then why was Rs 3 crore being transferred to your UP party office in cash?:Congress
— ANI (@ANI) December 29, 2016
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘गाजियाबाद में दो कारों से 3 करोड़ रुपये पकड़े गए, पुलिस कार को पुलिस स्टेशन ले गई। बाद में बीजेपी नेता अशोक मोंगा अमित शाह का एक लेटर लेकर वहां पहुंचे जिसमें लिखा था कि यह पैसा बीजेपी मुख्यालय से लखनऊ कार्यालय भेजा जा रहा था।’
BJP leader Ashok Monga reached there with letter on behalf of Amit Shah that money was sent by BJP HQ to BJP Lucknow office:Congress 2/2
— ANI (@ANI) December 29, 2016
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद करीब 500 करोड़ रुपए अमित शाह के खाते में जमा हुए हैं। सरकार उनके खातों की जांच क्यों नहीं करवा रही है? उन्होंने नोटबंदी पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, मेहनतकश खड़ा होगा लाइन में और बेईमान का कर्ज चुकाएगा।
Ramchandra keh gaye siya se aisa kalyug aayega, mehnatkash khada hoga line mein aur beimaan ka karz chukayega:RS Surjewala,Congress pic.twitter.com/MyFzj118o3
— ANI (@ANI) December 29, 2016