जिला न्यायधीश की शिकायत नहीं लिख रही दिल्ली पुलिस : मनीष सिसोदिया

0

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदा की माने तो दिल्ली सरकार के जिला न्यायधीश (SDM) एक FIR लिखवाने के लिए दर बद्र भटक रहे हे। आलम यह हे की दिल्ली पुलिस का कोई भी थाना FIR लिखने को तयार नहीं हे । दिल्ली सरकार ने कुछ दिनों पहले भ्रष्टाचार पे लगाम लगाने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने की ताकत जिला न्यायधीश (SDM) को दी थी

दिल्ली विकास प्रधिकरण (DDA) विकास भवन, सिविल लाइंस के कर्मचारी आईएनए में रिश्वत ले रहे थे। डिफेंस कालोनी एसडीएम ने कुछ लोगो की  शिकायत के बाद उन्हें रंगे हाथ पकड़ा। इस्पे शिकायत न लिखे जाने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने एक वीडियो के साथ कुछ बाटे ट्विटर पे साझा की ! हालाँकि वीडियो में कुछ साफ मालूम नहीं पड़ रहा हे।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने इस विषय में 3 ट्वीट किए । उनकी माने तो ACB जो की दिल्ली सरकार के अंदर आती हे , वो भी शिकायत लिखने में आनाकानी कर रही हे । दिल्ली पुलिस ने भी कुछ महीनो पहले रिश्वत के खिलाफ एक हेल्पलाइन 9910641064 शुरू की थी

Previous articleअंधेरे में भगवान भी अंग्रेजों पर भरोसा नहीं कर सकता, शशि थरूर का ब्रिटेन को हड़काने वाला विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Next articleHurriyat leader Geelani gets Indian passport, his spokesperson calls it a joke