नई सोच के साथ मां का नाम लिखी जर्सी पहन कर मैदान में उतरे भारतीय क्रिकेटर्स

0
विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक खास अंदाज में मैदान पर उतरे हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने बड़े गर्व के साथ पहली बार अपनी मां के नाम की जर्सी पहनी है। महेंद्र सिंह धोनी जब टॉस करने आए तो उनके जर्सी पर पीछे देवकी लिखा था, जो उनकी मां का नाम है। इसी तरह हर खिलाड़ी की जर्सी पर उसकी मां का नाम लिखा था।
इसके अलावा अजिंक्य रहाणे की जर्सी पर सुजाता नाम दिखा तथा विराट कोहली की जर्सी पर सरोज और रोहित शर्मा की जर्सी पर पुर्णिमा लिखा नजर आया। पूरी भारतीय टीम मैदान पर राष्ट्रगान के लिए उतरी तो सभी खिलाड़ियों ने अपनी मां के नाम की जर्सी ही पहनी थी। पिछले दिनों हमारे क्रिकेटर्स कई बार अपनी मां के नाम को जर्सी पर डालकर विज्ञापन करते नजर आए थे। स्टार प्लस के ई सोच के एड कैंपेन के तहत ऐसा किया जा रहा है।
इस बारे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस के समय बताया, ”हम पिता की तरफ के सरनेम रखने के आदी हैं। जरूरी यह भी है कि हम मां जो काम करती है उसका भी सम्‍मान करें।
Previous articleहिजाब पहनने की शर्त मंजूर नहीं तो प्रतियोगिता से हटीं भारतीय शूटर हिना सिद्धू
Next articleEspionage case: PA of Samajwadi Party Rajya Sabha MP arrested