हिजाब पहनने की शर्त मंजूर नहीं तो प्रतियोगिता से हटीं भारतीय शूटर हिना सिद्धू

0

भारतीय शूटर हिना सिद्धू ईरान में होने वाली शूटिंग चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके पीछे की वजह इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान में महिलाओं के हिजाब का ड्रेस कोड में शामिल होना है।

ईरान की राजधानी तेहरान में दिसंबर में एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप होनी है। हिना ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा है, ‘टूरिस्ट अथवा विदेशी मेहमानों को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करना खेल भावनाओं के खिलाफ है। मुझे यह मंजूर नहीं है, इसलिए मैंने चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया।’

हिना ने इसे पूरी तरह से इसे निजी पसंद का मामला बताया है। हिना से पूछा गया कि जब अन्य निशानेबाजों ने इस नियम को मानते हुए शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने का फैसला कर लिया है तो वह ऐसा क्यों नहीं कर सकतीं। इस भारतीय पिस्टल शूटर ने कहा, ‘आप अपने धर्म का पालन कीजिए, मुझे मेरा धर्म मानने दीजिए।

अगर आप अपनी धार्मिक मान्यताओं को मुझे मानने के लिए विवश करेंगे तो मैं इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लूंगी।’ 3 से 9 दिसंबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजकों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साफ कर दिया है, ‘शूटिंग रेंज और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के कपड़े इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के नियम-कायदों के तहत होने चाहिए।’

 

Previous articleAtif Aslam’s Gurgaon concert scrapped ‘considering sentiments of armed forces’
Next articleनई सोच के साथ मां का नाम लिखी जर्सी पहन कर मैदान में उतरे भारतीय क्रिकेटर्स