अभय देओल हाल ही में फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में नजर आए। इसमें पाकिस्तानी कलाकार अली फजल ने भी काम किया था। अभय फिल्म में एक पाकिस्तानी युवक के किरदार में थे। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अभय देओल से पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि वह केंद्र की मोदी सरकार को गंभीरता से नहीं लेते हैं।
एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘अगर आप पाकिस्तान पर कुछ प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, तो पूरी तरह उससे दूरी बना कर रखें। सिर्फ पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध मत लगाइए। पाकिस्तान से होने वाले व्यापार पर भी बैन लगाइए, वहां से आने वाली चीजों पर प्रतिबंध लगाइए। अगर आप कोई काम आधा ही करते हैं, तो आपको कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। मैं भी केंद्र सरकार को गंभीरता से नहीं लेता हूं।
अभय देओल यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा, ‘अभी जो कुछ हो रहा है, उससे नहीं लगता कि आप वो करना चाहते हैं। इससे लगता है कि आप पब्लिसिटी पाने के लिए हल्ला कर रहे हैं। मैं आपका इस फैसले में समर्थन करता, अगर इससे पाकिस्तान को कोई फर्क पड़ता या इससे हमारे जवानों को कोई मदद मिलती।’
बता दें कि इन दिनों करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर काफी हंगामा हो रहा है। कुछ राजनीतिक पार्टियां फिल्म को रिलीज होने नहीं देना चाहतीं, क्योंकि इसमें पाक कलाकारों ने काम किया है। हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी मोदी सरकार से सोशल मीडिया पर कुछ सवाल किए थे, जिस पर उनका काफी विरोध शुरू हो गया था। अब कहीं अभय देओल का विरोध भी ना शुरू हो जाए?
अभय के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब सरहाना हुई देखिए कुछ रिएक्शन-
Abhay Deol spoke out more clearly & logically in crisp sentences, than most politicians on the #ADHM ban. Says a lot about our lot.
— Suryanarayan Ganesh (@gsurya) October 20, 2016
Abhay Deol – Someone who has always been intelligent & fearless, be it in his film choices or statements. ????
— d mD (@MundaKamaal) October 20, 2016
https://twitter.com/tanwer_m/status/789131602437832704
What's difference between Abhay Deol, Shrish Kunder & rest of publicity hungry drunkard trolls of Bollywood?
It's Spine or lack of it!— Arun Shourie ᶠᵃⁿ (@FeignShourie) October 20, 2016
https://twitter.com/TheAfghanJalebi/status/789152618551443456
https://twitter.com/Patel_MJA/status/789150659027185664
More power to #AbhayDeol for saying it like it is ??? Very few in Bollywood have the courage to do that these days. https://t.co/l8pUrvJMlh
— Amena (@Fashionopolis) October 20, 2016
https://twitter.com/AAPkSaath/status/789156073512939520
Now watch so called "patriots" boycotting Abhay Deol and Kunaal Roy Kapur coz they didnt agree with them.
— Akanksha. (@dilmeinheerliye) October 20, 2016
WOW!!
An actor raising his voice 4 his beliefs when he doesn't hv his movie at stake is rare..Proud of u Abhay Deol..RESPECT n love raised!!— ʀᴏᴏᴘᴀʟ? (@itzme_roopal) October 20, 2016
.@AbhayDeol politely reminding 'patriots' that besides banning Pak actors…is it business as usual with Pak?#MFN?https://t.co/p0fBUmCaK1
— The DeshBhakt (@akashbanerjee) October 20, 2016
Amazed ! Abhay Deol has a voice unlike many Bollywood actors! 'Ban business, why only artists ?' https://t.co/QpUULmJJkf
— Dhirendra Panda (@dhirendrapanda) October 20, 2016