पंजाब के लुधियाना में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की जलकर मौत; मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल

0

पंजाब के लुधियाना जिले में एक झोपड़ी में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच बच्चों समेत सात सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना तड़के करीब 2 बजे की है जब परिवार के सभी सदस्य झोंपड़ी में सो रहे थे।

लुधियाना

लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुरिंदर सिंह ने बताया कि मारे गए लोग प्रवासी मजदूर थे और हादसे के समय यहां टिब्बा रोड पर नगरपालिका के कचरा ‘डंप यार्ड’ के पास स्थित अपनी झोपड़ी में सो रहे थे।

टिब्बा के थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि हादसे में एक दम्पति और उनके पांच बच्चों की मौत हो गई। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि झोपड़ी में आग लगने की वजह का भी अभी पता नहीं चल पाया है।

हादसा इतना दर्दनाक था कि परिवार के सदस्यों के साथ-साथ सब कुछ जलकर खाक हो गया, जिसकी तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की और दमकल की गाड़ियां भी पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक परिवार के सातों लोग जिंदा जल चुके थे। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleकुमार विश्वास के बाद अब अलका लांबा के घर पहुंची पंजाब पुलिस, घर की दीवार पर चिपका कर गई नोटिस
Next articleMaharashtra Open School Result 2022: महाराष्‍ट्र ओपन स्‍कूल का रिजल्‍ट जारी, msos.ac.in पर जाकर ऐसे करें चेक