हरभजन सिंह का ऐलान, किसानों की बेटियों की शिक्षा और भलाई पर खर्च करेंगे राज्यसभा का वेतन

0

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सदस्य बने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा से मिलने वाली सैलरी को किसानों की बेटियों की शिक्षा और भलाई के लिए खर्च करेंगे।

हरभजन सिंह
फाइल फोटो

हरभजन सिंह ने शनिवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, “एक राज्यसभा सदस्य के रूप में, मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए अपना राज्यसभा वेतन योगदान देना चाहता हूं। मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान करने के लिए शामिल हुआ हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं। जय हिन्द।”

हरभजन सिंह ने पिछले साल 24 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

जालंधर के रहने वाले हरभजन सिंह की पहले भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी। इसके बाद वह पंजाब कांग्रेस के तत्कालीन प्रमुख नवजोत सिद्धू भज्जी से मिले। तब पूरी उम्मीद थी कि भज्जी कांग्रेस में शामिल होंगे। हालांकि, वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। इसके बाद अचानक वह आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए और AAP ने उन्हें पंजाब से राज्यसभा भेज दिया।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleबिहार की बोचहां सीट से RJD उम्मीदवार अमर कुमार पासवान ने दर्ज की प्रचंड जीत; BJP प्रत्याशी को 35,000 से अधिक मतों से हराया
Next articleTrinamool Congress, Congress, RJD win bypolls in four states, BJP fails to win single seat