कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि नफरत, हिंसा और अलगाव भारत को कमजोर कर रहे हैं तथा ऐसे में न्यायप्रिय और समावेशी भारत के लिए खड़े होने की जरूरत है। उन्होंने राम नवमी पर देश के कुछ स्थानों तथा यहां जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘नफरत, हिंसा और अलगाव हमारे प्रिय देश को कमजोर कर रहे हैं। भाईचारे, शांति और सद्भाव के माध्यम से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। आइए, न्यायप्रिय और समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए साथ खड़े होते हैं।’’
Hate, violence and exclusion are weakening our beloved country.
The path to progress is paved with the bricks of brotherhood, peace and harmony.
Let’s stand together to secure a just, inclusive India. ??
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2022
बता दें कि, दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कावेरी छात्रावास में रविवार को छात्रों के दो गुटों की आपस में भिडंत हो गई, जिसमें कई छात्र हो गए। आरएसएस के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पर मांसाहारी भोजन करने के लिए छात्रों के एक समूह पर हमला करने का आरोप है।
इसके अलावा राजस्थान के करौली शहर मे सामुदायिक समूहों के बीच हिंसा हो गई थी, जिसके बाद यहां कर्फ्यू लगाया गया।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]