उत्तर प्रदेश के सीतापुर के भगवा कपड़ें पहने एक महंत के विवादित और भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश डीजीपी को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने और महंत पर मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।
दरअसल, महंत बजरंग मुनि का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी दे रहे हैं। हेट स्पीच का वीडियो देख लोग अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
आयोग ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही आयोग ने इस बात पर भी नाराजगी व्यक्त की है कि पुलिस की मौजूदगी में भाषण होता रहा लेकिन बयान देने से नहीं रोका गया। आयोग ने कहा है कि, पुलिस को ऐसी घटनाओं में मूकदर्शक नहीं रहना चाहिए और महिलाओं के लिए इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने से लोगों को रोकने के लिए उनके द्वारा उचित उपाय किए जाने चाहिए।
आयोग ने पत्र की एक कॉपी सीतापुर के पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है। आयोग ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मामले पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में सात दिनों के भीतर आयोग को सूचित करें।
वायरल वीडियो में सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए कथित हिंदू महंत मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी देते हुए दिख रहे हैं। वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में किसी लड़की को परेशान करता है तो वे मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर लेगा और सार्वजनिक रूप से उनका बलात्कार करेगा। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ “जय श्री राम” के नारे लगाकर उसका जय-जयकार कर रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]