कर्नाटक: AC में विस्फोट होने से दो नाबालिग बच्चों समेत परिवार के 4 सदस्यों की मौत

0

कर्नाटक में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां दो नाबालिग बच्चों समेत परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। विजयनगर जिले के मरियम्मनहल्ली गांव में शुक्रवार तड़के एयर कंडीशनर (एसी) में विस्फोट होने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं घर भी जल गया।

कर्नाटक
प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान वेंकट प्रशांत (42), उनकी पत्नी डी. चंद्रकला (38), उनके बेटे अद्विक (6) और बेटी प्रेरणा (8) के रूप में हुई है। घर में रहने वाला एक अन्य कपल भागने में सफल रहा।

पुलिस के अनुसार, गैस रिसाव के बाद एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ। पुलिस ने बताया कि आग लगने से एसी में विस्फोट हो गया। घटना दोपहर 12.45 बजे की है। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और मृतकों की उनके कमरे में दम घुटने से मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि घर राघवेंद्र शेट्टी का था। उनकी पत्नी राजश्री ने आग पर ध्यान दिया और दोनों भागने में सफल रहे। उन्होंने मोबाइल फोन पर वेंकट प्रशांत को फोन किया और उन्हें बाहर निकलने को कहा। हालांकि, प्रशांत अपने परिवार को बाहर नहीं निकाल सके।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleपश्चिम बंगाल: बालीगंज उपचुनाव से पहले नसीरुद्दीन शाह ने भतीजी सायरा शाह हलीम के लिए मांगे वोट तो बाबुल सुप्रियो ने किया ‘डर्टी पिक्चर’ से पलटवार; इफ्तार पार्टी में इस्लामिक टोपी पहन ट्रोल हुए TMC नेता
Next articleFour family members including 2 children killed in AC blast in Karnataka