असम: कक्षा 9वीं के छात्र अंकुरित करमाकर ने नेत्रहीन लोगों के लिए बनाया सेंसर वाला स्मार्ट जूता, रास्ते में अड़ने वाली चीजों के लिए पहले ही कर देगा अलर्ट

0

असम के करीमगंज जिले में रहने वाले कक्षा 9वीं के छात्र अंकुरित करमाकर ने नेत्रहीन लोगों के लिए एक खास आविष्कार किया है। करमाकर ने एक ऐसा सेंसर वाला स्मार्ट जूता बनाया है, जिससे अब नेत्रहीन लोगों के रास्ते में जैसे ही कोई बाधा आएगी, उन्हें फौरन उसका अलर्ट मिल जाएंगा।

अंकुरित करमाकर

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अंकुरित करमाकर ने बताया कि, “मैंने नेत्रहीन लोगों के लिए ये स्मार्ट जूता बनाया है। यदि उनके रास्ते में कोई बाधा आती है तो जूते में लगा सेंसर इसका पता लगा लेगा और बजर अलर्ट देगा।”

करमाकर का कहना है कि, “जब बजर बजेगा तब नेत्रहीन व्यक्ति इसे सुनेगा और वह सतर्क हो जाएगा है और बाधा से बचने के लिए उसी अनुसार काम करेगा।”

करमाकर ने कहा कि, “मेरा लक्ष्य एक वैज्ञानिक बनना है। मैं ऐसे और काम करूंगा जो लोगों की मदद करेंगे और उनके जीवन को आसान बनाएगा।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleदिल्ली में दिव्यांग नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, 24 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
Next articleदिल्ली: हिंदू महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में यति नरसिंहानंद और सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हाणके के खिलाफ केस दर्ज