राणा अयूब को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोका गया, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने जारी किया लुक आउट नोटिस

0

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच का सामना कर रहीं पत्रकार राणा अय्यूब ने मंगलवार को कहा कि उन्हें मुंबई हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक दिया, जब वह लंदन जा रही थी। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित तौर पर उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद अधिकारियों ने ऐसा किया। ईडी ने पहले मनी लॉन्ड्रिंग जांच में उनके 1.77 करोड़ रुपये कुर्क किए थे।

राणा अयूब

अय्यूब ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे आज मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने लंदन जाने से रोक दिया। मुझे लंदन में इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स के साथ पत्रकारों को डराने-धमकाने पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण देने के लिए जाना था। मुझे पत्रकारिता में मुख्य भाषण देने के तुरंत बाद इटली जाना था।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यूब यूनाइटेड किंगडम जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, तभी उनसे ईडी की एक टीम से संपर्क किया गया। कथित तौर पर उसे बताया गया था कि केंद्रीय जांच एजेंसी उसके खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसका बयान दर्ज करना चाहती है। ईडी ने कथित तौर पर अय्यूब को 1 अप्रैल को पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था।

फ़र्स्टपोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बैंक जमा में 1.77 करोड़ रुपये से अधिक की राशि कुर्क करने के बाद उसे पहले पेश होने के लिए कहा था। लेकिन उसने कथित तौर पर ईडी के नोटिस को नजरअंदाज कर दिया।

अयूब पर आरोप है कि उसने अपनी बहन और पिता के निजी बैंक खातों का इस्तेमाल करके सार्वजनिक चंदा इकट्ठा किया था। एक असाधारण स्वीकारोक्ति में, अय्यूब ने बाद में जांच के बीच पीएम केयर्स और सीएम राहत कोष में 74.50 लाख रुपये का योगदान देने की पुष्टि की थी। उसने यह पैसा गरीबों की मदद करने के बहाने चंदा के रूप में जमा किया था।

अपने द्वारा जारी एक बयान में अय्यूब ने अपने खाते में पैसे भेजने से पहले अपने पिता और बहन के स्वामित्व वाले बैंक खातों में क्राउडफंडिंग के माध्यम से करोड़ों रुपये स्वीकार करने की बात स्वीकार की थी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleTina Dabi’s engagement with Dr. Pradeep Gawande: IAS topper has special message for people in Maharashtra; new photo with fiancé sets internet on fire
Next article“अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया साजिश के ‘सरगना’ थे”: 2018 की मारपीट वाली घटना को लेकर अदालत में बोले दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव