Home Hindi UP Board Exam Date Sheet 2022: यूपी बोर्ड परीक्षाओँ की डेटशीट upmsp.edu.in...

UP Board Exam Date Sheet 2022: यूपी बोर्ड परीक्षाओँ की डेटशीट upmsp.edu.in पर जारी, 24 मार्च से शुरू होगी परीक्षाएं

0

UP Board Exam Date Sheet 2022: यूपी बोर्ड 2022 में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू होंगी और 20 अप्रैल 2022 तक जारी रहेंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिखा परिषद (UPMSP) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल या कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 अप्रैल को समाप्त होंगी और यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल को समाप्त होंगी।

UP Board Exam Date Sheet 2022

बता दें कि, यूपी बोर्ड का टाइम टेबल यूपी चुनाव के अंतिम चरण 7 मार्च को समाप्त होने के बाद जारी किया गया था। कोविड -19 महामारी और विधानसभा चुनावों की वजह से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार देरी से हो रही है। इस पहले छात्र सीएम योगी आदित्यनाथ से बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी करने के लिए कह रहे थे। छात्रों ने इसके लिए शिक्षा मंत्री और बोर्ड के अधिकारियों को भी पत्र लिखा था।

जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे बिना लॉगिन किए अपना परीक्षा कार्यक्रम ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। डेटशीट देखने के लिए छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख या डाउनलोड कर सकते हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleFaced with fans’ anger, Sunil Gavaskar issues clarification on ‘insensitive’ comments for Shane Warne
Next articleSetback for Kangana Ranaut in defamation case by Javed Akhtar as Mumbai court refuses to grant relief to controversial actor