Home Hindi NIOS 10th, 12th Public Exam 2022 Date Sheet Released: कक्षा 10वीं और...

NIOS 10th, 12th Public Exam 2022 Date Sheet Released: कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी, nios.ac.in पर जाकर ऐसे चेक करें पूरा शेड्यूल

0

NIOS 10th, 12th Public Exam 2022 Date Sheet Released: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र NIOS की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in के माध्यम से अप्रैल 2022 में होने वाली परीक्षा की समय सारणी की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

NIOS 10th

परीक्षा में शामिल होने के लिए हॉल हॉल टिकट भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा शामिल होने वाले छात्र एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in के माध्यम से अपनी हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सीबीएसई से संबद्ध सरकारी / निजी स्कूलों या एनआईओएस के मान्यता प्राप्त संस्थान (अध्ययन केंद्र) सहित राज्य बोर्डों में आयोजित की जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट:

  • सबसे पहले NIOS की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in या sdmis.nios.ac.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर वहां क्लिक करें जहां लिखा हो- ‘The Date Sheet For Public Examination (Theory) of NIOS for April-2022 for Secondary and Senior Secondary Course (All India & Overseas)’
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगा।
  • इसे देख लें और डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य में आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

एनआईओएस (NIOS) ने कहा कि परीक्षा की अंतिम तिथि के छह सप्ताह बाद परिणाम घोषित होने की संभावना है। बोर्ड परीक्षा पास करने वालों को मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और माइग्रेशन-कम-ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी करेगा।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleAngry reactions after Indian student from Karnataka killed in Ukraine
Next article“A Prime Minister of 1.4 billion cultured people cannot be a political hijda”: Subramanian Swamy explodes on Twitter