CBSE Board Class 10, 12 Term-1 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) फिलहाल अभी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं टर्म 1 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं करेगा। इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसको लेकर CBSE ने बयान जारी किया है। परीक्षा में होने वाले सभी छात्र को परिणाम के लिए अभी कुछ दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है। CBSE बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को फॉलों कर सकते है।
गौरतलब है कि, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा और रिजल्ट को लेकर कथित तौर पर सीबीएसई का एक नोटिस छात्रों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस नोटिस में 10वीं, 12वीं बोर्ड के लिए ली गई प्रथम चरण की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किए जाने की बात कही गई है। यह नोटिस सीबीएसई के संज्ञान में भी आया है। इस नोटिस का पता लगने पर सीबीएसई ने बताया कि उनके द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है और यह नोटिस पूरी तरह से फर्जी है।
10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड के प्रथम चरण की बोर्ड परीक्षाएं ली जा चुकी है। फिलहाल, छात्र इन परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म और वेबसाइट पर 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर जानकारियां साझा की गई हैं। सीबीएसई ने इन जानकारियों का औपचारिक तौर पर खंडन किया है।
सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि अभी प्रथम चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित करने का कोई तारीख घोषित नहीं की गई है। बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने की जो तारीख सोशल मीडिया पर बताई जा रही है वह पूरी तरह से फर्जी है। छात्रों के बीच भ्रम की स्थिति तब उत्पन्न हुई जब अचानक सोशल मीडिया पर यह फर्जी नोटिस शेयर किया गया।
इस नोटिस में यह कहा गया कि 25 जनवरी के बाद सीबीएसई द्वारा ली गई प्रथम चरण की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हालांकि, अब सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहे इस झूठ का जवाब सोशल मीडिया के माध्यम से ही दिया है। सीबीएसई बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए इस नोटिस को फर्जी बताया है। जिससे छात्रों के बीच जा रही गलत जानकारी पर विराम लग गया है।
सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि सटीक जानकारी के लिए छात्र केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस पर ही भरोसा करें। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट:
- जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, रिजल्ट जारी होने के बाद वो सबसे पहले CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- छात्र cbseresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- उसके बाद CBSE Board Class 12th, 12th Term-1 Result के लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना रोल नंबर, जन्मतिथि व अन्य मांगी गई डिटेल्स को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।
- भविष्य में आगे के उपयोग कि लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
पहली बार, केंद्रीय बोर्ड ने 2021-22 की बोर्ड परीक्षा दो शर्तों में आयोजित करने का निर्णय लिया है। टर्म 2 की परीक्षा मार्च-अप्रैल के लिए निर्धारित है जिसके बाद संयुक्त अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने पहले कहा था कि टर्म 1 के अंत में परिणाम पास, फेल या जरूरी रिपीट के रूप में प्रकाशित नहीं किए जाएंगे।
सीबीएसई परिणामों के संबंध में प्रामाणिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जा सकते हैं या बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर पेज पर जा सकते हैं। (इंपुट: IANS के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]