“अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं जिंदा लौट पाया”: बठिंडा एयरपोर्ट पर लौटने के बाद अधिकारियों से बोले पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसने के बाद अपना पंजाब दौर रद्द कर दिया है। इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है। गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक का संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं, इसको लेकर पीएम मोदी भी गुस्से में नजर आए।

बठिंडा एयरपोर्ट

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बठिंडा हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर वापस लौटने के बाद पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, “अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।”

केंद्र सरकार ने इसे भारी सूरक्षा चूक करार देते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम मोदी वहां 15-20 मिनट फंसे रहे। इस चूक की वजह से पीएम मोदी फिरोजपुर में बिना कार्यक्रम में हिस्सा लिए ही बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट गए। इस चूक के लिए केंद्र सरकार ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articlePM Modi forced to cancel Punjab event convoy gets stuck on flyover; BJP blames Congress government for ‘security breach’
Next articleNovak Djokovic will be on ‘next plane home’: Australian PM Scott Morrison breaks silence on exemption given to tennis star