बिहार: दरवाजे पर मटन फेंकने का विरोध करना पड़ा महंगा, पड़ोसी ने पीट पीटकर मार डाला; 3 आरोपी गिरफ्तार

0

बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक ने अपने पड़ोसी द्वारा जूठन के रूप में मटन फेंकने का विरोध किया तो पड़ोसी को गुस्सा आ गया और उसे पीट पीटकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।

बिहार

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर दीघा गांव निवासी भगवान चौहान (40) के पड़ोसी द्वारा सोमवार की रात मटन खाने के बाद दरवाजे पर फेंक दिया। भगवान ने इसका विरोध किया, जिससे पड़ोसी को गुस्सा आ गया। पड़ोसी के लोगों ने मिलकर भगवान को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे। कहा जा रहा है कि लाठी डंडे से हुई पिटाई के कारण भगवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस दौरान भगवान को बचाने गई उनकी पत्नी निर्मला देवी और बेटे अरुण कुमार के साथ भी मारपीट की गई, जिससे वे दोनो भी जख्मी हो गए। घायल मां-बेटा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर मीरागंज थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में 14 लोगो को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नामजद तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleArvind Kejriwal tests positive for coronavirus, faces condemnation for holding election rallies without mask
Next articleMumbai Police nab engineering student Vishal Jha in Bulli Bai case, another woman nabbed from Uttarakhand