उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘भारत की आजादी’ को लेकर बुधवार को एक ट्वीट किया, जिसके बाद भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स योगी आदित्यनाथ को सलाह देने लगे कि आपको यह बात कंगना रनौत को बतानी चाहिए थी।

दरअसल, योगी आदित्यनाथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में भाग लेने वाले कई लोगों को सम्मानित किया। वहां की कुछ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत की आजादी मांगने से नहीं मिली थी, इसके लिए एक लम्बा संघर्ष हुआ था।”
भारत की आजादी मांगने से नहीं मिली थी, इसके लिए एक लम्बा संघर्ष हुआ था। pic.twitter.com/NN1y9OOAmF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 22, 2021
उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। कुछ यूजर्स तो कंगना रनौत का नाम ले अभिनेत्री को ट्रोल करने लग गए। यूजर्स योगी आदित्यनाथ को सलाह देने लगे कि आपको यह बात कंगना रनौत को बतानी चाहिए थी।
एक यूजर ने लिखा, “लेकिन कंगना और मोदी भक्त तो भौंक रहे थे की आजादी 2014 में मिली। कोई संघर्ष नही करना पड़ा?” एक अन्य ने लिखा, “ये कंगना रनौत को देखना चाहिए, की आजादी कैसे मिली थी।” एक अन्य ने लिखा, “यह बात कंगना को भी बता दीजिए।” एक अन्य ने लिखा, “सच्चा सम्मान होता अगर आपने कंगना रनौत के खिलाफ ऐसे बयान के लिए देशद्रोह और रासुका लगाया होता।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप ये बात कंगना को जरूर बताये की आज़ादी लम्बा संघर्ष करने से मिली है, भीख में नहीं मिली है। आजादी का सम्मान करें आजादी पर सवाल ना उठाइए… हमें हमारे फ्रीडम फाइटर्स का सम्मान करना चाहिए हमें आजादी 1947 में ही मिली थी।”
एक अन्य ने लिखा, “फिर उस औरत को आपकी सरकार ने पद्मश्री कैसे दे दिया जिसका कहना है कि आजादी हमें भीख में मिली है?” बता दें कि, इसी तरह यूजर्स योगी के इस ट्वीट पर प्रतिक्रियां देते हुए अभिनेत्री को ट्रोल कर रहे हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]