पंजाब के लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार को धमाका हुआ है। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना का जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर यह धमाका उस वक्त हुआ जब जिला अदालत में कामकाज चल रहा था। यह धमाका लुधियाना कोर्ट के वॉशरूम में हुआ। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहे है।
धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों के कांच टूट गए। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसके अनुसार कोर्ट की इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। धमाका क्यों और कैसे हुए इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
Bomb blast in the bathroom on the second floor of the District and Sessions Court Complex in #Punajb's #Ludhiana.
2 dead, several injured.
NDTV's Mohammad Ghazali reports
Read here: https://t.co/ghNMEvre4t pic.twitter.com/pbjTi2ZEgc
— NDTV Videos (@ndtvvideos) December 23, 2021
लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, “मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए। बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया।”
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]