बिहार सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी राज्य में अवैध रूप से शराब की बिक्री लगातार जारी है, जिसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब बरामदगी कोई नई बात नहीं है, प्रतिदिन राज्य के किसी न किसी इलाके में शराब बरामदगी का मामला सामने आता रहता है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो गोपालगंज का बताया जा रहा है। वीडियो में लोग एक बोलेरो से शराब की बोतलें लूटते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो उचकागांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पुलिस अब वीडियो के आधार पर शराब लूटकर ले जाने वालों को पकड़ने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, एक बोलेरो गाड़ी पर शराब की बड़ी खेप लेकर तस्कर अन्यत्र जा रहे थे कि महैचा बाजार के समीप बोलेरो ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में साइकिल सवार गिरकर घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना से आक्रोशित लोग बोलेरो की ओर दौड़ पड़े। लोगों की भीड़ को देख चालक वाहन को छोड़कर जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। लोगों ने जब वाहन के दरवाजे खोले, तब उसमें कार्टन में भरी शराब की बोतलें दिखाई दीं। इसके बाद भीड़ बोलेरो पर टूट पड़ी और शराब की बोतल लूटने की होड़ मच गई।
कुछ लोग ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में लोग शराब की बोतल लूट कर जाते स्पष्ट दिख रहे हैं। देखते ही देखते कुछ ही कुछ ही मिनटों शराब की बोतलों से भरी बोलेरो खाली हो गई।
*बिहार के गोपालगंज में शराब लदी बोलेरो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी उसके बाद जो हुआ वो आप तस्वीरों में देख सकते हैं… #Sharabbbandi* pic.twitter.com/Mjk4JuVz4X
— MANISH PANDIT↗️ (@MANISHP12841995) December 22, 2021
घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी अब्दुल मजीद घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही लोग शराब की बोतल लेकर निकल गए थे। इधर, हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीआ) नरेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बोलेरो से शराब लूटने के मामले में वायरल वीडियो के जरिए लोगों की पहचान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस ने शराब लूटनेवाले आठ लोगों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी लोग उचकागांव के महैचा के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि, बिहार में शराब तस्करी का मामला आए दिन होते रहती है। प्रशासन पूर्णतः शराब बंदी को सफल बनाने में लगी हुई है। लेकिन, उसके बाद भी आए दिन बिहार में शराब का अवैध कारोबार का भंडाफोड़ होते रहता है। बिहार में शराबबंदी लागू हुए कई साल हो चुके हैं। (इंपुट: IANS के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]