दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद: फोन चुराकर भाग रहे स्कूटी सवार स्नैचरों ने महिला को 100 मीटर तक घसीटा; CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

0

देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकता है। दिल्ली में गुरुवार शाम को शालीमार बाग इलाके में स्कूटी सवार दो लोगों ने 23 वर्षीय महिला से मोबाइल छीन लिया और इस दौरान महिला को स्कूटी के पीछे 100 मीटर से अधिक तक घसीटा। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से एक बार फिर से राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है।

दिल्ली

पुलिस ने कहा कि शालीमार बाग पुलिस स्टेशन में शाम करीब 6.40 बजे स्नैचिंग की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पूछताछ करने पर पता चला कि शाम करीब साढ़े पांच बजे फोर्टिस अस्पताल में कार्यरत 23 वर्षीय पायल अपनी ड्यूटी के बाद घर जा रही थी। जब वह अस्पताल के पास ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंची तो अचानक एक स्कूटी पर दो लोग आ गए और पीछे बैठे सवार ने उनका फोन छीन लिया।

लूट को रोकने के लिए महिला ने स्नैचर की जैकेट को पकड़ लिया और बाद में स्कूटी के साथ 100 मीटर से अधिक तक घसीटा और बाद में नीचे गिर गई। एक अधिकारी ने कहा, घायल महिला को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उसे उसी दिन छुट्टी दे दी गई। उसके घुटनों पर चोट के निशान थे। घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 392 और 34 के तहत मामला दर्ज किया।

इस बीच, इस कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक स्नैचर्स को पकड़ लिया है और दूसरे आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकता है। दिल्ली में अपराधियों दिन-दहाड़े अपने मंसूबों को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। वर्ष 2021 में क्षेत्र से 470 स्नैचर और 357 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया और पकड़ा गया जिनमें से 89 को शालीमार बाग थाने ने गिरफ्तार किया है। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleSubramanian Swamy predicts Adityanath to repeat 2017 in UP polls, but warns against credit thieves within BJP
Next articleसौरव गांगुली के साथ विराट कोहली की अनबन ने क्रिकेट प्रशंसकों को दो भागों में बांटा, सुनील गावस्कर ने मोहम्मद अजहरुद्दीन पर साधा निशाना