उत्तर प्रदेश: पुलिस हिरासत में प्रताड़ना का एक और मामला आया सामने, कासगंज के बाद अब कानपुर पुलिस पर पिटाई से युवक की मौत का आरोप

0

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब इससे पहले ही यूपी में पुलिस की बर्बरता का एक और मामला सामने आया है। कानपुर पुलिस पर अब पुलिस हिरासत में एक युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है, जिससे सोमवार को उसकी मौत हो गई। मामले में युवक के पड़ोसी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश
फोटो: सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज नारायण के बेटे जितेंद्र उर्फ कल्लू को पुलिस 13 नवंबर को चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए ले गई थी। माधवपुरम का रहने वाला युवक मुंबई में काम करता था। उनके पड़ोसी वाई.एस. दीक्षित ने जितेंद्र के खिलाफ 20 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

पेट दर्द की शिकायत के चलते सोमवार की रात पनकी थाना चौकी प्रभारी ने जितेंद्र के परिवार को फोन कर घर ले जाने को कहा। जितेंद्र को घर लाया गया तो उसने घरवालों को बताया कि पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा है। उसके भाई और बहन ने मीडिया को बताया कि जितेंद्र के शरीर पर नीले रंग के निशान थे।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि घर लौटने के बाद से जितेंद्र की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से उसे अंदरूनी चोटें भी आई थीं। उसके शरीर पर पिटाई के लाल, काले, नीले निशान देखे तो दंग रह गए। जितेंद्र को गंभीर हालत में हैलेट अस्पताल ले जाया गया और सोमवार की रात बाद में उसका निधन हो गया।

मृतक जितेंद्र कुमार पर पैसे चुराने का आरोप लगाने वाले पड़ोसी के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उधर, पुलिस ने अब मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम बीबीजीटीएस मुथी ने संवाददाताओं से कहा, एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिवार के सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक सप्ताह बाद हुई है जब कासगंज में एक लड़की के साथ भागने के आरोपी एक युवक की पुलिस हिरासत में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस का दावा है कि उसने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। वहीं, परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए है। फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleबिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दी गालियां, वीडियो वायरल होने के बाद हो रही फजीहत
Next articleझारखंड: माओवादियों को हथियारों की आपूर्ति के आरोप में CRPF जवान समेत तीन गिरफ्तार