पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शुरु हुआ टूट का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, पार्टी को चुनावों में मिली करारी हार के बाद से लगातार झटके लग रहे हैं। कई लोग जो चुनाव से ठीक पहले पार्टी का हिस्सा बने थे वे अब भाजपा छोड़ने का ऐलान करने लगे हैं। वहीं, अब इसी साल मार्च में भाजपा में शामिल हुईं बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है।

श्राबंती ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से कहा, “मैं भाजपा से अपने सभी रिश्ते तोड़ रही हूं। वह पार्टी जिसके लिए मैंने आखिरी राज्य चुनाव लड़ा था। वजह है- पहल करने और गंभीरता के साथ बंगाल के हितों को आगे बढ़ाने में कमी।”
Severing all ties with the BJP, the party for which I fought the last state elections.Reason being their lack of initiative and sincerity to further the cause of Bengal…
— Srabanti (@srabantismile) November 11, 2021
बता दें कि, बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय व दिलीप घोष सहित कई अन्य की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा था। बंगाल में इससे पहले भी कई बंगाली अभिनेता व अभिनेत्री भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन चुनाव के बाद से वे लगातार पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं।
विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल भाजपा में लगातार पार्टी छोड़ने की होड़ मची हुई है। अभी तक बंगाल के पांच विधायक और पूर्व मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो सहित कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इनमें उनकी संख्या अधिक है जो लोग चुनाव से पहले टीएमसी या किसी और पार्टी से भाजपा में आए थे।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]