महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने अजीत पवार से जुड़ी पांच संपत्तियों को सीज किया है, ये संपत्तियां 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही हैं।
फाइल फोटो: अजित पवारसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई के नरीमन पॉइंट में निर्मल टॉवर सहित पांच संपत्तियों को आईटी विभाग ने कुर्क किया है। बता दें कि, विभाग ने बीते महीने पवार की बहनों के घरों और कंपनियों पर छापे मारे थे।
Income Tax Department has attached properties of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar worth Rs 1000 cr. Five properties including Nirmal Tower at Nariman Point, Mumbai has been attached by IT Dept. Last month, IT Dept conducted raids at houses& companies of sisters of Pawar: Sources pic.twitter.com/WaCD71BfIa
— ANI (@ANI) November 2, 2021
बता दें कि, इससे पूर्व महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई में उनके कार्यालय में 12 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
देशमुख ने इस साल की शुरुआत में अपने खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर विवाद के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जब बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का आदेश दिया था।