उत्तराखंड के चकराता में भीषण सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत

0

उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, बुल्हाड़-बायला मार्ग पर एक बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के समय वाहन में 15 लोग सवार थे। दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

उत्तराखंड

बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रहा यह वाहन बायला-पिंगुवा मार्ग पर बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने के बाद देहरादून से एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव के लिए पहुंची और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

देहरादून के ज़िलाधिकारी आर. राजेश ने कहा कि, हमें बस के खाई में गिरने की सूचना मिली थी जिसमें 15 लोग सवार थे। इसमें 13 लोगों की मृत्यु हुई है और 2 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, प्राइवेट बस होने की वजह से इस पर आपदा के नियम लागू नहीं होते लेकिन मुख्यमंत्री ने मृतकों को विवेकाधीन कोष से राशि देने का फैसला किया है।

डीएम ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Previous article“भारत की लौह महिला”: कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी बोले- ‘मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं’
Next articleContributor to Hindutva fake news factory OpIndia prays for India’s defeat after Virat Kohli slams Mohammad Shami’s critics; OpIndia caught spreading fake news again