“सबका विनाश, महंगाई का विकास”: पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

0

देश में लगातार बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा कि भाजपा के राज में मजदूर-किसान महंगाई के बोझ तले दबे हैं जबकि सिर्फ मोदी मित्र धनवान हो रहे हैं।

राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ख़बर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “सबका विनाश, महंगाई का विकास।” जिस ख़बर को राहुल गांधी ने शेयर किया उसमें बताया गया है कि अगर सरकार टैक्स नहीं बढ़ाती तो आज पेट्रोल की कीमत 66 रुपये और डीजल की कीमत 55 रुपये होती।

वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा सरकार ने एनपीके खाद पर 275 रू और एनपी पर 70 रू बढ़ा दिए। डीजल के दाम सरकार ने हर रोज बढ़ाकर 100 के पार पहुंचा दिया। भाजपा राज में: महंगाई की बोझ तले दबे हैं मजदूर-किसान। केवल मोदी मित्र हो रहे हैं धनवान।”

बता दें कि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोलते नजर आते रहे हैं। इससे पहले भी कई बार उन्होंने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर केद्र सरकार को घेरा था।

Previous articleBCCI’s new job application for Team India Head Coach tailor-made for Rahul Dravid
Next articleबिहार: पटना की जानी मानी मॉडल मोना राय की इलाज के दौरान मौत, बेटी के सामने बदमाशों ने मारी थी गोली