देश में लगातार बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा कि भाजपा के राज में मजदूर-किसान महंगाई के बोझ तले दबे हैं जबकि सिर्फ मोदी मित्र धनवान हो रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ख़बर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “सबका विनाश, महंगाई का विकास।” जिस ख़बर को राहुल गांधी ने शेयर किया उसमें बताया गया है कि अगर सरकार टैक्स नहीं बढ़ाती तो आज पेट्रोल की कीमत 66 रुपये और डीजल की कीमत 55 रुपये होती।
सबका विनाश
महंगाई का विकास!#TaxExtortion pic.twitter.com/NU8nyZDzXX— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2021
वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा सरकार ने एनपीके खाद पर 275 रू और एनपी पर 70 रू बढ़ा दिए। डीजल के दाम सरकार ने हर रोज बढ़ाकर 100 के पार पहुंचा दिया। भाजपा राज में: महंगाई की बोझ तले दबे हैं मजदूर-किसान। केवल मोदी मित्र हो रहे हैं धनवान।”
भाजपा सरकार ने एनपीके खाद पर 275 रू और एनपी पर 70 रू बढ़ा दिए।
डीजल के दाम सरकार ने हर रोज बढ़ाकर 100 के पार पहुंचा दिया।
भाजपा राज में:
महंगाई की बोझ तले दबे हैं मजदूर-किसान।
केवल मोदी मित्र हो रहे हैं धनवान।— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 17, 2021
बता दें कि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोलते नजर आते रहे हैं। इससे पहले भी कई बार उन्होंने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर केद्र सरकार को घेरा था।