पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- “BJP में शामिल नहीं हो रहा, लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं”

0

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कहा कि, वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं। लेकिन उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे। अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस छोड़ने वाले हैं। बता दें कि, कैप्टन मंगलवार से दिल्ली में हैं।

फाइल फोटो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, “अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में नहीं रहूंगा। मैं इस तरह का व्यवहार नहीं सहन कर पाऊंगा।” कैप्टन ने कहा कि 50 साल बाद मेरी विश्वसनीयता पर संदेह किया जा रहा है। यह असहनीय है।

पूर्व सीएम ने उन अटकलों पर मुहर लगा दी जो 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में छोड़ने के लिए मजबूर किए जाने के बाद लगाई जा रही थीं। संकटग्रस्त पार्टी से एक और बड़े नेता के बाहर निकलने के संकेतों के बीच कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह से संपर्क किया है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कमलनाथ अमरिंदर सिंह को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कैप्टन ने स्पष्ट रूप से अपनी पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ किसी भी तरह की बैठक की इच्छा नहीं जताई है क्योंकि वह “दूसरे पक्ष” के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद अमरिंदर सिंह ने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से मुलाकात की है। इससे पहले उन्होंने बुधवार देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। सिंह की अमित शाह से मुलाकात लगभग एक घंटा चली थी, जिनसे उनके पार्टी बदल लेने की अटकलों ने ज़ोर पकड़ लिया था।

Previous articleआनंद शर्मा ने कपिल सिब्बल के घर के बाहर हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की निंदा की, सोनिया गांधी से की कार्रवाई की मांग
Next articleMeme fest after Indian football team’s goalkeeper confused as Captain Amarinder Singh amidst rumours of joining BJP