कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की ओर से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने सिब्बल पर निशाना साधा और कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया, उसे नीचा नहीं दिखाना चाहिए।
माकन ने आरोप लगाया कि सिब्बल जैसे नेता पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का हौसला पस्त कर रहे हैं जो कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़े हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘श्री सिब्बल से मेरी अपील है कि आपको उस पार्टी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए जिसने आपको राजनीतिक पहचान दी।’’
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस का सक्षम नेतृत्व सोनिया गांधी जी कर रही हैं और वह फैसले कर रही हैं। कपिल सिब्बल जैसे अनुभवी नेता के लिए यह हल्की बात है कि वह गुमराह करें या खुद गुमराह हों। कांग्रेस सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है और यह विचारधारा जीवनभर के लिए है।’’
Congress is under the able leadership of Smt Sonia Gandhi who is taking the decisions. It's futile for an experienced leader as Mr Kabil Sibbal to mislead or being mislead into believing anything otherwise.
Congress isn't just a party, it's an ideology & ideology is for life.
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 29, 2021
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने सिब्बल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘सुनिए ‘जी-हुजूर’:-पार्टी की ‘अध्यक्ष’ और ‘नेतृत्व’ वही है, जिन्होंने आपको हमेशा संसद पहुंचाया, पार्टी के अच्छे वक्त में आपको ‘मंत्री’ बनाया, विपक्ष में रहे, तो आपको राज्यसभा पहुंचाया, अच्छे-बुरे वक्त में सदैव जिम्मेदारियों से नवाजा..और जब ‘वक्त’ संघर्ष का आया, तो…।’’
सुनिए 'जी-हुजूर':-
पार्टी की 'अध्यक्ष' और 'नेतृत्व' वही है,
जिन्होंने आपको हमेशा संसद पहुंचाया,पार्टी के अच्छे वक्त में आपको 'मंत्री' बनाया,
विपक्ष में रहे, तो आपको राज्यसभा पहुंचाया
अच्छे-बुरे वक्त में सदैव जिम्मेदारियों से नवाजा..और जब 'वक्त' संघर्ष का आया, तो…
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 29, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सिब्बल पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जब तक मिल रहे थे “मीठे अंगूर” हुज़ूर थे मगरूर, पर जब समय आया संघर्ष का तो, हुज़ूर क्यूँ हो गए इतने मजबूर?’’
कांग्रेस नेता और चांदनी चौक से पूर्व विधायक अलका लांबा ने दावा किया, ‘‘कपिल सिब्बल जी से 2020 के विधानसभा चुनावों में मैं निवेदन करती रही सर एक बार चांदनी चौक आ जाइए, एक बार भी नहीं आए, अपने घर पर जिन कार्यकर्ताओं स्थानीय नेताओं की मीटिंग बुलाई, अगले ही दिन सभी ने आम आमदी पार्टी का दामन थाम लिया, ना ही 2019 का चुनाव लड़ने वाले ही आए। इनके दम पर कांग्रेस चलेगी?’’
कपिल सिब्बल जी से 2020 के विधानसभा चुनावों में मैं निवेदन करती रही सर एक बार चांदनी चौक आ जाइए, एक बार भी नहीं आए,अपने घर पर जिन कार्यकर्ताओं स्थानीय नेताओं की मीटिंग बुलाई, अगले ही दिन सभी ने #AAP का दामन थाम लिया,
ना ही 2019 का चुनाव लड़ने वाले ही आए.
इनके दम पर कॉंग्रेस चलेगी?— Alka Lamba (@LambaAlka) September 29, 2021
गौरतलब है कि, सिब्बल ने पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर बुधवार को पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए और कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए तथा संगठनात्मक चुनाव कराये जाने चाहिए।
उन्होंने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने का उल्लेख करते हुए गांधी परिवार पर इशारों-इशारों में कटाक्ष किया कि ‘‘जो लोग इनके खासमखास थे वो छोड़कर चले गए, लेकिन जिन्हें वे खासमखास नहीं मानते वे आज भी इनके साथ खड़े हैं।’’ सिब्बल ने जोर देकर कहा, ‘‘हम ‘जी हुजूर 23’ नहीं हैं। हम अपनी बात रखते रहेंगे।’’