भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोनों नेताओं सुब्रमण्यम स्वामी और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बीच इन दिनों लड़ाई छिड़ी हुई है और दोनों ही नेता ट्विटर के जरिए एक दूसरे पर तीखा हमला बोल रहे हैं। इतना ही नहीं, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को भाजपा के ही युवा मोर्चा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कानूनी कार्रवाई करने की धमकी तक दे दी है। इस बीच, दोनों नेताओं के समर्थक भी अपने-अपने नेता का साथ देते हुए दूसरे नेता पर हर तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा का नाम लेकर अपनी ही पार्टी पर तंज कसा। उनका कहना है कि भाजपा में आने से पहले बग्गा कई बार जेल जा चुका है? अगर सच है तो नड्डा को पता होना चाहिए। उधर, बग्गा ने भी स्वामी को जवाब देते हुए कहा कि मेरे ऊपर आरोप साबित करने के लिए 48 घंटे हैं आपके पास। उसके बाद वह अपनी तरफ से आवश्यक कदम उठाकर पलटवार करने जा रहे हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने तेजिंदर बग्गा पर निशाना साधते हुए किया ट्वीट
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तेजिंदर बग्गा पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा, दिल्ली के पत्रकारों ने बताया कि भाजपा में शामिल होने से पहले तेजिंदर बग्गा छोटे-छोटे अपराधों के लिए नई दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने द्वारा कई बार जेल भेजे जा चुके हैं। उन्होने इसी ट्वीट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सवाल पूछते हुए लिखा कि अगर यह सच है तो नड्डा को यह पता होना चाहिए।
बग्गा ने भी किया पलटवार
स्वामी के सीधे हमले से बौखलाए बग्गा ने भी उसी ट्वीट पर जवाब देते हुए स्वामी पर निशाना साधा। उन्होंने उनकी पोस्ट को टैग करते हुए लिखा, सुना है कि आप जेम्स बॉंड के चाचा है। ट्वीट करने की बजाय, मंदिर मार्ग एसएचओ को कॉल कीजिए और डिटेल लेकर मुझे एक्सपोज कीजिए। आपको 48 घंटे देता हूं उसके बाद मेरी बारी। आपका समय अब से शुरू होता है।
Dr @swamy39 heard you are James Bond ke Chacha. Instead of tweeting Call Mandir Marg SHO, take details and Expose me. Giving you 48 Hours, uske baad meri turn. your time starts now pic.twitter.com/AiOgaZM68J
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 28, 2021
सुब्रमण्यम स्वामी को बग्गा ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी
वहीं, समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने अटल जी की सरकार गिराई थी और अब वो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लिखते रहते हैं। बग्गा ने कहा कि मैं पुरानी खबरों और उनके बयान को निकाल कर उन्हे एक्सपोज करता रहता हूं, इसलिए उन्होने मुझ पर सीधा हमला बोला है लेकिन मैं 48 घंटे बाद इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हे लीगल नोटिस भेजूंगा।
बग्गा ने कहा कि मंदिर मार्ग थाने में मेरे खिलाफ कभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। 2014 से पहले मेरे खिलाफ 5 मुकदमें थे और आज की तारीख में इसमें से 3 मुकदमें बचे हैं और सभी राजनीतिक है।
एक-दूसरे पर क्यों बोल रहे हैं तीखा हमला?
गौरतलब है कि, तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, एन. चंद्रबाबू नायडू आदि जैसे विपक्षी नेताओं की एक सभा को दिखाते हुए ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया था कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी इस बैठक में शामिल हुए थे। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बीते दिनों ये फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर कर एक तरह से भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पर कटाक्ष किया था।
फोटो में लाल रंग के घेरे में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए बग्गा ने कहा था कि यह स्वामी हैं और उसने आधिकारिक तौर पर विपक्ष के साथ हाथ मिला लिया है। हालांकि, जांच के दौरान ये फोटो फर्जी निकली। जिसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर कार्रवाई की मांग की थी। स्वामी ने ट्वीट कर कहा था कि क्या यह धोखाधड़ी भाजपा युवा मोर्चा के किसी सदस्य ने की थी? क्या इसके अध्यक्ष अब सदस्य के खिलाफ कार्रवाई करेंगे?