कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बताया ‘दुनिया का बेस्ट एक्टर’, एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन होने पर अभिनेता को दी बधाई

0

अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जमकर तारीफ की है। कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ‘दुनिया के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक’ बताया है। कंगना ने नवाज के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

दरअसल, हाल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म ‘सीरियस मेन’ को इंटरनैशनल एमी अवॉर्ड में बेस्ट ऐक्टर कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। इसपर कंगना रनौत ने उन्हें बधाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक फोटो शेयर की है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘बधाई हो सर, आप निश्चित तौर पर दुनिया के सबसे बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक हैं।’ इस कैप्शन के साथ ही कंगना ने पृथ्वी का एक इमोजी भी शेयर किया है।

एमी अवॉर्ड्स में खुद के नॉमिनेशन की खबर को खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अभिनेता ने एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, ‘वाह… सीरियस मैन ने मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए मुझे नामांकित किया है। बधाई हो ‘सीरियस मैन’ की टीम।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभी टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग लंदन में कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही ‘बोले चूड़ियां’, ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘नो लैंड्स मैन’ में भी नजर आने वाले हैं।

Previous articleगुजरात के हीरा कारोबारी समूह पर आयकर विभाग की छापेमारी, बेहिसाब खरीद-बिक्री का खुलासा; कई करोड़ रूपयों की कर चोरी का दावा
Next articleपंजाब कैबिनेट विस्तार पर मंथन: रात 2 बजे तक चली चरणजीत सिंह चन्नी और राहुल गांधी की बैठक, कई पुराने मंत्रियों की छुट्टी लगभग तय