“अफगानिस्तान के पास सस्ता पेट्रोल और डीजल था पर नरेंद्र मोदी जैसा नेता नही”: अपने इस ट्वीट पर जमकर ट्रोल हुईं बबीता फोगाट, लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि, जिस ट्वीट को लेकर बबीता फोगाट को ट्रोल किया जा रहा हैं, उसमें उन्होंने तालिबान और अफगानिस्तान के मुद्दे पर एक तंज भरे लहजे में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी।

गौरतलब है कि, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश के हालात को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, जिसको देखते हुए वहां के लोग दूसरे देश जाने की कोशिश कर रहे है। कई भारतीय भी अफगानिस्तान में फंस गए हैं, जिनमें से कई लोगों ने भारत सरकार से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया यूजर्स भी तालिबान और अफगानिस्तान के मुद्दे पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस बीच, बबीता फोगाट ने अफगानिस्तान को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “अफगानिस्तान के पास सस्ता पेट्रोल था, सस्ता डीजल था औऱ सस्ती प्याज़ भी थी पर नरेंद्र मोदी जैसा नेता नही था।”

फोगाट अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भले ही यहाँ सब कुछ महंगा हो, लेकिन अंधभक्त बहुत सस्ते हैं। बिना शेर के इस देश ने आजादी पायी 65, 71 कारगिल जीता जितनी उम्र शेर ने भिक्षा माँगने में गुजारी उससे आधी उम्र के नौजवान फांसी झूल रहे थे।”

एक अन्य ने लिखा, “3 साल के बाद हम भी यही बोलेगे, सब महँगा था पर नेता हि सस्ता निकला, सब बेचकर चला गया झोला समेटकर।” एक अन्य ने लिखा, “2014 तक तो भारत में भी नरेंद्र मोदी नाम का प्रधानमंत्री नही था, फिर भी देश ज़िंदा रहा।”

Previous articleभारत को मिल सकती हैं पहली महिला CJI, सरकार को भेजी गई 9 नामों में से 3 महिला न्यायाधीश
Next article“प्रधानमंत्री हैं या OLX का सरगना”: नीरज चोपड़ा का भाला बेचने की बात करने पर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर कसा तंज