CBSE 12th Result 2021: CBSE ने जारी किए कक्षा 12वीं के नतीजे, cbse.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

CBSE 12th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार (30 जुलाई) को कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए। सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 12वीं के रिजल्ट में कुल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पास होने वाले छात्रों में 99.13 फीसदी लड़के और 99.67 प्रतिशत लड़कियां हैं। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, वो CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है।

CBSE 12th Result 2021

सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि बारहवीं बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 0.54 फीसदी अधिक रहा है। इस वर्ष केंद्रीय विद्यालय में 12वीं कक्षा का रिजल्ट शानदार रहा है। केंद्रीय विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे। यानी केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट इस बार 100 फीसदी है। इसी तरह केंद्रीय तिब्बती स्कूलों का रिजल्ट भी 100 फीसदी आया है। यहां भी 12वीं के सभी छात्र पास हो गए हैं।

बता दें कि, देशभर में कोरोना संकट के मद्देनजर इस साल परीक्षा रद्द कर दी गई थी। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। सीबीएसई बोर्ड ने इस बार 12वीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के जरिए तैयार किया है। छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए बारहवीं का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद संबंधित क्षेत्रों में अपना नाम, रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपनी परिणाम चेक कर लें और उसे डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य में आगे की उपयोग के लिए परिणाम का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous article(LIVE UPDATES) CBSE 12th Result 2021: Central Board of Secondary Education declares CBSE 12th Results 2021 @ cbse.nic.in
Next articleIndia’s PV Sindhu storms into semi-finals, beat A Yamaguchi in straights sets in nail-biting finish