कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन परिसर के गेट तक पहुंचे और कहा कि केंद्र को इन तीनों कानूनों को वापस लेना होगा। राहुल गांधी जो ट्रैक्टर चला रहे थे उस पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी के कुछ अन्य सांसद बैठे थे। इस ट्रैक्टर के आगे एक बैनर भी लगा था जिस पर ‘‘किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लो- वापस लो’’ लिखा हुआ था। इस मुद्दे को लेकर कई समाचार चैनलों के टीवी डिबेट में बहस भी देखने को मिली।
वहीं, हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ के लाइव डिबेट शो में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और शो को होस्ट कर रहे एंकर अमिश देवगन के बीच ही तीखी बहस देखने को मिली। दरअसल, ‘न्यूज 18 इंडिया’ के डिबेट शो ‘आर पार’ में संबित पात्रा अपनी बात रख रहे थे तभी कांग्रेस की दिग्गज नेता अलका लांबा ने उन्हें टोक दिया। जिसपर शो के एंकर अमिश देवगन ने अलका लांबा से कहा कि वो संबित पात्रा को 40 सेकेंड बोलने दें जिसके बाद संबित पात्रा बुरी तरह भड़क गए।
भाजपा प्रवक्ता गुस्से में अमिश देवगन से बोलने लगे, “क्या अलका जी, 40 सेकेंड दीजिए। काहे को अलका लांबा जी से इतना भीख मांगना है भैया? क्यों मांगना है भीख इससे? नहीं देंगी तो हम नहीं बोलेंगे क्या? ये मांगने वाला और गिड़गिड़ाने वाला काम आप करिए भैया, हम नहीं भीख मांगते हैं अलका लांबा वगैरह से।”
पात्रा की इस बात पर अमिश देवगन ने जवाब देते हुए कहा, “किसी से भीख मांगने की बात नहीं हुई थी संबित पात्रा। अगर आपको बोलना है तो मैंने उनको कहा कि वो आपको अपनी बात रखने दें। इसमें भीख मांगने वाली बात क्या आ गई?”
इस बीच, संबित पात्रा बोले जा रहे थे, ‘अब हम अपने तरीके से बोलेंगे। उन्हें 20 सेकेंड दे दीजिए, 40 सेकेंड दे दीजिए…आपको लगता है हमसे बुलवाना है, बुलवा लीजिए, नहीं लगता है मत बुलवाइए। ये भीख नहीं मांग सकते।’ इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे निवेदन किया था और मैं अमिश जी का सम्मान करते हुए चुप हो गई।’
राहुल गाँधी ने बिहार में लालटेन छुआ तो वो बुझ गई और यूपी में सायकल का सहारा लिया तो वो भी टूट गई- संबित पात्रा (BJP)#आर_पार @AMISHDEVGAN @sambitswaraj pic.twitter.com/Zrv5hTOFZ9
— News18 India (@News18India) July 26, 2021
डिबेट के इस हिस्से का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, यूजर्स भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, इस वीडियो को लेकर कुछ लोग संबित पात्रा को उनकी भाषा के लिए ट्रोल कर रहे है तो कुछ एंकर पर भी निशाना साधा रहे है।