हिंदी न्यूज़ चैनल ‘भारत समाचार’ के दफ्तर और उनके संपादक बृजेश मिश्रा के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।इसके साथ ही भारत समाचार के कर्मचारियों के घर पर भी यह छापेमारी हो रही है। आयकर विभाग भारत समाचर न्यूज चैनल के प्रमोटर और एडिटर-इन-चीफ की तलाशी कर रहा है। इसके अलावा दफ्तर और प्रमोटर्स के आवास पर भी टीम पहुंची है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में छापे की कार्रवाई भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के आवास से शुरू हुई। इनके गोमती नगर के विपुल खण्ड स्थित आवास की आयकर विभाग की टीम ने घेराबंदी की। भारत समाचार चैनल के एडिटर इन चीफ़ बृजेश मिश्रा ने बयान जारी कर कहा है कि उत्पीड़न के उद्देश्य से छापेमारी की गई है। सच के साथ हमेशा खड़ा रहा है भारत समाचार और आगे भी खड़ा रहेगा।
➡यूपी के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल पर IT का छापा
➡भारत समाचार के दफ्तर पर आईटी का छापा
➡एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के घर पर छापा
➡स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के घर पर भी IT की रेड
➡भारत समाचार के कर्मचारियों के घर पर छापा
➡सुबह से इनकम टैक्स टीम कर रही छापेमारी। pic.twitter.com/n7sPeCXNKA
— भारत समाचार (@bstvlive) July 22, 2021
Income Tax department is conducting a search on Bharat Samachar News channel and its Promoters and Editor-in-Chief. Offices and residences of promoters are being searched. Details awaited: Sources
— ANI (@ANI) July 22, 2021
बता दें कि, इससे पहले भोपाल में दैनिक भास्कर के मालिक के घर एवं संस्थान पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने यह छापा मारा है। इसके अलावा देश के कई इलाकों में भी आयकर विभाग की टीम दैनिक भास्कर के कार्यालय पर पहुंची है। ख़बर के मुताबिक, दैनिक भास्कर के भोपाल, नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है।