हिंदी न्यूज़ चैनल ‘भारत समाचार’ के दफ्तर और संपादक बृजेश मिश्रा के घर पर आयकर विभाग का छापा

0

हिंदी न्यूज़ चैनल ‘भारत समाचार’ के दफ्तर और उनके संपादक बृजेश मिश्रा के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।इसके साथ ही भारत समाचार के कर्मचारियों के घर पर भी यह छापेमारी हो रही है। आयकर विभाग भारत समाचर न्यूज चैनल के प्रमोटर और एडिटर-इन-चीफ की तलाशी कर रहा है। इसके अलावा दफ्तर और प्रमोटर्स के आवास पर भी टीम पहुंची है।

भारत समाचार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में छापे की कार्रवाई भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के आवास से शुरू हुई। इनके गोमती नगर के विपुल खण्ड स्थित आवास की आयकर विभाग की टीम ने घेराबंदी की। भारत समाचार चैनल के एडिटर इन चीफ़ बृजेश मिश्रा ने बयान जारी कर कहा है कि उत्पीड़न के उद्देश्य से छापेमारी की गई है। सच के साथ हमेशा खड़ा रहा है भारत समाचार और आगे भी खड़ा रहेगा।

बता दें कि, इससे पहले भोपाल में दैनिक भास्कर के मालिक के घर एवं संस्थान पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने यह छापा मारा है। इसके अलावा देश के कई इलाकों में भी आयकर विभाग की टीम दैनिक भास्कर के कार्यालय पर पहुंची है। ख़बर के मुताबिक, दैनिक भास्कर के भोपाल, नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है।

Previous articleकर्नाटक: मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट के जरिए BJP नेतृत्‍व को दिया बड़ा संदेश
Next articleराजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले- “दैनिक भास्कर और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के कार्यालयों पर ‘इनकम टैक्स’ का छापा मीडिया को दबाने का प्रयास”