उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल के बीच जुबानी जंग भी लगातार जारी है। इस बीच, उत्तर प्रदेश में आतंकवादियों की एंट्री हुई और अब पाकिस्तान की एंट्री भी हो गई है।
दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी (सपा) के कुछ कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे है। समाजवादी पार्टी का यह प्रदर्शन महंगाई, भ्रष्टाचार और अराजकता जैसे मुद्दों पर था। लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लग जाते है।
इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एंकर रुबिका लियाकत ने गुरुवार (15 जुलाई) को अपने ट्वीट में लिखा, “आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे। महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में चल रहा था विरोध प्रदर्शन। अब कहो किसने की पाकिस्तान की एंट्री।”
आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में चल रहा था विरोध प्रदर्शन
अब कहो किसने की पाकिस्तान की entry pic.twitter.com/7lIWxMGAm2
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) July 15, 2021
रुबिका लियाकत अपने इस ट्वीट के साथ सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गई, लोगों ने एंकर की आलोचना करना शुरु कर दिया। इस बीच, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर शुक्रवार सुबह से ही #रूबिका_माफी_माँग ट्रेंड कर रहा है।
लियाकत के इस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एबीपी न्यूज की एंकर पर निशाना भी साधा। रुबिका को रिप्लाई देते हुए सिंह ने लिखा, “जाँच पड़ताल करना आप आवश्यक नहीं समझती। बस आरोप लगा कर भाजपाई चापलूसी करने को तत्पर रहती है? माहौल ख़राब करने वाले संघी उत्पाती लोगों से तो आप ज़्यादा ख़तरनाक है? क्यूँकि वह अपने को आप की तरह निष्पक्ष नहीं कहते। शर्म तो आपको आती नहीं।”
जाँच पड़ताल करना आप आवश्यक नहीं समझती।बस आरोप लगा कर भाजपाई चापलूसी करने को तत्पर रहती है?माहौल ख़राब करने वाले संघी उत्पाती लोगों से तो आप ज़्यादा ख़तरनाक है? क्यूँकि वह अपने को आप की तरह निष्पक्ष नहीं कहते।शर्म तो आपको आती नहीं। https://t.co/anMYDbiqPM
— Udaiveersingh (@UDhakre) July 15, 2021
वहीं, एक अन्य यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सपा नेता ने लिखा, “व्यक्ति चिन्हित हो चुका है ना वह समाजवादी है और मुसलमान तो बिल्कुल नहीं। पर साज़िश कर्ता सिर्फ़ हिंदू – मुसलमान करना जानते है।”
व्यक्ति चिन्हित हो चुका है ना वह समाजवादी है और मुसलमान तो बिल्कुल नहीं। पर साज़िश कर्ता सिर्फ़ हिंदू – मुसलमान करना जानते है।
— Udaiveersingh (@UDhakre) July 15, 2021