“खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे रहे”: बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

0

देश में लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहें आम आदमी पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘मित्रों’ को खिलाया भी- बस जनता को खाने नहीं दे रहे।

बढ़ती महंगाई को लेकर एक ख़बर शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी-बस जनता को खाने नहीं दे रहे।”

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक खबर की कटिंग शेयर की, जिसके मुताबिक तेल के दाम बढ़ गए हैं और लोगों के लिए खाने-पीने के दामों में बढ़ोतरी हुई है। खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई जून में 5.15 प्रतिशत तक पहुंच गई।

इससे पहले कांग्रेस पार्टी पिछले कुछ हफ्तों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का मुद्दा उठा रही थी। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि, देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम में महंगाई से राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आम आदमी परेशान है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पेट्रोल शतक लगा चुका है।

Previous articleहरियाणा: पटौदी महापंचायत में भड़काऊ बयान देने के मामले में राम भक्त गोपाल गिरफ्तार, जामिया में CAA-NRC प्रदर्शनकारियों पर चला चुका है गोली
Next articleपूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, 1983 विश्वकप विजेता टीम इंडिया का थे हिस्सा