हरियाणा: पटौदी महापंचायत में भड़काऊ बयान देने के मामले में राम भक्त गोपाल गिरफ्तार, जामिया में CAA-NRC प्रदर्शनकारियों पर चला चुका है गोली

0

हरियाणा के पटौदी के रामलीला मैदान में हाल ही में आयोजित महापंचायत के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने राम भक्त गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हाल में भड़काऊ भाषण देने के लिए गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पूछताछ करने के बाद उसे सोमवार दोपहर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि, राम भक्त गोपाल पिछले साल जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में फायरिंग कर एक शख्स को घायल करने के लिए चर्चा में आया था।

राम भक्त गोपाल

हरियाणा के पटौदी के रामलीला मैदान में 4 जुलाई को धर्मांतरण और कथित लव जिहाल के खिलाफ एक महापंचायत का आयोजन किया गया था। इसी में राम भक्त गोपाल ने एक भड़काऊ भाषण दिया था। महापंचायत के दौरान उसने धर्म विशेष के खिलाफ भाषण देते हुए कहा था कि “मैं पटौदी से सिर्फ इतनी चेतावनी देना चाहता हूं कि उन आस्तीन के सांपों को, जिहादियों को और आतंकवादी मानसिकता के लोगों को जवाब देने रामभक्त गोपाल 100 किलोमीटर दूर जामिया में जा सकता है तो पटौदी ज्यादा दूर नहीं है।”

रामभक्त गोपाल द्वारा दिया गया यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद चारों तरफ से उसकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी। इस बीच, उसका एक और वीडियो वायरल हुआ है। कवि-गीतकार हुसैन हैदरी ने गुरुवार 8 जुलाई की शाम अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया। इसमें राम भक्त गोपाल ये कहता नज़र आ रहा है, राम भक्त गोपाल अपने बयान पर अपने भाषण पर अडिग है और राम भक्त गोपाल ने जो कहा है कि मुस्लिम काटे जाएंगे, राम नाम चिल्लाएंगे। तो बिलकुल अब भी बोलता हूं, लाइव के माध्यम से मुस्लिम काटे जाएंगे, राम नाम चिल्लाएंगे। वीडियो में राम भक्त गोपाल ये भी कहते हैं कि वो अपनी बात पर अडिग रहते हुए जेल जाने को भी तैयार हैं।

गांव जमालपुर निवासी दिनेश कुमार ने पटौदी थाने में शिकायत देकर कहा है कि महापंचायत के दौरान कुछ लोगों ने भड़काऊ भाषण दिया था। उससे दंगा फैल सकता था। शिकायत के आधार पर पटौदी थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों की पहचान से लेकर गिरफ्तारी की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच की मानेसर टीम को सौंपी गई। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को गोपाल को गिरफ्तार कर लिया।

Previous articleहरियाणा: महिला को बंधक बनाकर 9 दिनों तक बंदूक की नोक पर गैंगरेप, किसी को बताने पर जान से मारने की दी धमकी; आपत्तिजनक वीडियो भी बनाने का आरोप
Next article“खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे रहे”: बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला