पंजाब: स्कूटी पर सवार महिलाओं ने पार की क्रूरता की हद, कुत्ते को बांधकर सड़क पर घसीटा, हुई मौत

0

पंजाब में दो महिलाओं ने क्रूरता की हद पार करते हुए स्कूटी पर सवार होकर एक कुत्ते को बांधकर सड़कों पर घसीटा, जिस कारण बाद में उसकी मौत हो गई। घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी है।

पंजाब

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पटियाला ASI प्रेम चंद ने बताया, “20 जून को चलती स्कूटी पर सवार दो महिलाओं ने पीछे कुत्ते को बांध रखा था और उसे घसीटा जा रहा था। स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद भी वे नहीं रुके। बाद में एक एनजीओ ने कुत्ते का इलाज किया लेकिन 24 जून को उसकी मौत हो गई। महिलाओं के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।”

महिलाओं पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (जानवरों को मारना या अपंग करना आदि) और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (जानवरों के साथ क्रूरता से व्यवहार करना) लागू किया है। बता दें कि, मामला एक पशु अधिकार गैर-सरकारी संगठन (NGO), चोपाया जीव राखा फाउंडेशन की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, चोपाया जीव राखा फाउंडेशन की संस्थापक सुषमा सिंह राठौर ने कहा कि उनका संगठन दो संदिग्धों की पहचान करने में मदद करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, आरोपी को पकड़ने में मदद करने के लिए पुरस्कार राशि की भी घोषणा की गई है। थाना प्रभारी गुरप्रीत भिंडर ने कहा कि संदिग्धों की तलाश के लिए तलाशी दल लगाए गए हैं।

Previous article“जमानत पर हैं तो राबड़ी देवी के साथ पटना में कोरोना का टीका लगवा ले लालू प्रसाद”: अपने इस ट्वीट पर ट्रोल हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी; लोगों ने जमकर लिए मजे
Next articleGSEB 10th Result 2021 Declared: गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम gseb.org पर जारी, 100% छात्र हुए पास; ऐसे करें चेक