दिल्ली पुलिस ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का काटा चालान

0

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का चालान काटा है। यह चालान गाड़ी को खतरनाक और लापरवाही से चलाने के लिए काटा है।

file photo

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि, वाड्रा की कार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बारापुल्ला फ्लाईओवर पर उन्हीं की सुरक्षा में लगी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी गई। उन्होंने अचानक ब्रेक लगाई थी, जिसके बाद चालान जारी किया गया।

ख़बरों के मुताबिक, दिल्ली यातायात पुलिस ने 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया है। अधिकारी ने कहा कि वाड्रा बुधवार सुबह अपने कार्यालय जा रहे थे, जबकि उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी एक अन्य वाहन में सवार थे।

अधिकारी ने कहा, ‘अचानक वाड्रा ने ब्रेक लगाया, जिसका नतीजा यह हुआ कि उनकी सुरक्षा टीम के वाहन ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।’ उन्होंने कहा कि घटना के बाद यातायात पुलिस ने चालान जारी किया। हालांकि, दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Previous articleउल्लंघन संबंधी नोटिस के मेल पर BJP सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर को लगाई लताड़, नोटिस सार्वजनिक करने को कहा
Next articleउत्तर प्रदेश: प्रयागराज में गंगा का जलस्‍तर बढ़ने के साथ ही बाहर आने लगे रेत में दफनाए गए शव, अधिकारी करवा रहे अंतिम संस्‍कार; देखें वीडियो