पत्नी दीपिका कक्कड़ को ट्रोल करने वाले यूजर को शोएब इब्राहिम ने दिया करारा जवाब, जमकर लगाई लताड़

0

टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ का अपमान करने के लिए एक ट्रोल को जमकर फटकार लगाई है। ट्रोल ने उनकी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को ‘इरिटेटिंग’ कहा था और उनकी इंसल्ट की थी।

शोएब इब्राहिम
फाइल फोटो

दरअसल, शोएब इब्राहिम ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था। इस दौरान सोशल मीडिया यूजर ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सवाल किए। उसी दौरान एक यूजर ने दीपिका को लेकर कुछ ऐसा सवाल कर दिया, जिससे शोएब इब्राहिम भड़क गए और उन्होंने यूजर की क्लास लगा दी।

सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा था कि दीपिका उन्हें इरिटेट करती हैं। यूजर ने शोएब इब्राहिम से पूछा था, “दीपिका इतना चिल्लाती क्यों हैं??.. क्या वो इरिटेटिंग नहीं हैं??” शोएब ने यूजर के सवाल पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि दीपिका उनके लिए, उनके परिवार के लिए और उनके शुभ चिंतकों के लिए अनमोल हैं।

शोएब इब्राहिम ने एक लंबे पोस्ट के जरिए ट्रोल को जवाब दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “इरिटेटिंग शायद आपके लिए होगा लेकिन मेरे लिए नहीं, मेरे परिवार के लिए नहीं और उन लोगों के लिए भी नहीं जो जानते हैं कि हम कौन हैं। ठीक है, सबकी अपनी अपनी पसंद है। मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए और उनके लिए जो उसे चाहते हैं, उक लिए अनमोल हैं।” शोएब इब्राहिम ने आगे लिखा, “बाकी लोग क्या सोचते हैं मुझे उसकी परवाह नहीं है।”

शोएब के इस जवाब को लोग खूब पसंद कर रहे है, इसके साथ ही ट्रोल को जमकर फटकार भी लगा रहे है। इसके साथ ही कुछ लोग टीवी के इस कपल की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

इस बीच, दीपिका कक्कड़ ‘ससुराल सिमर का 2’ की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने मार्च में शो में अपनी वापसी की पुष्टि की थी और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था। दीपिका और शोएब की मुलाकात ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी और जिसके बाद इनकी दोस्ती हो गई। जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में शादी कर ली थी।

Previous article“मोदी सरकार ने ट्विटर बंद किया तो, जो जनता गुस्सा ट्विटर पर निकालती है वो सड़को पर उतरकर विरोध करेगी”: BJP पर निशाना साधते हुए न्यूज़ 24 के डिबेट शो में बोलीं अलका लांबा
Next articleMonkey has field day inside Delhi Metro, leaves netizens in splits; embarrassed DMRC issues statement