दिल्ली BJP अध्यक्ष का आरोप- सीएम अरविंद केजरीवाल अपने बंगले पर टैक्सपेयर्स का खर्च कर रहे है 10 करोड़ रुपये, स्विमिंग पूल का करवा रहे हैं निर्माण

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, आम आदमी के लिए केजरीवाल जी के दरवाजे बंद हो गए हैं और अपने महल को ठीक कराने के नाम पर वो जनता की कमाई के 10 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च कर चुके हैं। वो अपने बंगले के अंदर स्विमिंग पूल का निर्माण करवा रहे हैं।

आदेश गुप्ता अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो दिखाते हुए कहा, “चुनाव के दौरान गाड़ी, बंगला और सुरक्षा ना लेने की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल जी आज करोडों का दरवाजा लगा रहे हैं। आम आदमी के लिए केजरीवाल जी के दरवाजे बंद हो गए हैं और अपने महल को ठीक कराने के नाम पर वो जनता की कमाई के 10Cr से ज्यादा खर्च कर चुके हैं।”

भाजपा नेता ने दावा करते हुए कहा कि, “आम जनता अस्पतालों की बदतर स्थिति के कारण मरती रही, गंदा पानी पीकर कई सारी बीमारियों को दावत देती रही, ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ती रही, राशन के बिना भूखी सोती रही लेकिन केजरीवाल जी को ऐशों आराम के सब ठाठ चाहिए। शर्म आनी चाहिए सीएम अरविंद केजरीवाल जी को!”

उन्होंने कहा कि, “आम जनता को हर स्तर पर धोखा देकर सत्ता पर काबिज होने वाली केजरीवाल सरकार हर वो काम कर रही है जिसका वो पहले विरोध कर रही थी। दिल्ली के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी अपने सरकारी आवास में स्विमिंग पूल बनाने में व्यस्त हैं।” गुप्ता ने दावा किया कि, “कोरोना काल में दिल्ली की जनता के सामने केजरीवाल सरकार की सारी हकीकत सामने आ चुकी है।”

Previous articleBaba Ka Dhaba owner Kanta Prasad admitted to Delhi hospital after he suicide bid, says Delhi Police
Next articleDelhi CM Arvind Kejriwal to spend Rs. 10 crore of taxpayers’ money on building swimming pool inside his bungalow: BJP